हापुड़, नवम्बर 7 -- स्याना रोड स्थित रेलवे लाइन के पास ब्रहस्पतिवार कक एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रेलवे पटरी के समीप शव देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। शुरुआत में युवक की पहचान नहीं हो सकी, जिसके चलते पुलिस ने आसपास के थानों व ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। देर शाम मृतक की पहचान जनपद बुलंदशहर के ताजपुर निवासी शरद कुमार के रूप में हुई। शव की शिनाख्त मृतक की मां मुनेश देवी ने की। शिनाख्त के बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिवारजन घटनास्थल और थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर मनोज कुमार बालियान का कहना है कि घटना के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया मामला हादसा या किसी अन्य कारण से हु...