बक्सर, फरवरी 7 -- पेज तीन के लिए -- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन से पश्चिम मुंशीडेरा के सामने से पुलिस ने 35 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। रेलवे ट्रैक से बाहर होने के कारण डुमरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पश्चिमी रेलवे गुमटी से पश्चिम मुंशीडेरा के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे शव होने की सूचना पर डुमरांव पुलिस ने शव बरामद किया। शव अप लाइन के समीप पड़ा हुआ था। पुलिस को अनुमान है कि ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हुई है। युवती का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। शव की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...