लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ, संवाददाता। मलिहाबाद के फरीदीपुर रेलवे लाइन के किनारे रविवार को किसान पुतान (50) का शव मिला। वह रविवार से लापता थे। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। माल के नारायनपुर निवासी सर्वेश के मुताबिक भाई किसान पुतान (50) रविवार को बिना बताए घर से कहीं चले गए। काफी देर बाद भी घर वापस न आने पर परिवार वालों ने उनकी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। वह गुमशुदगी दर्ज करने माल थाने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि मलिहाबाद के फरीदीपुर रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उन्होंने शव की शिनाख्त भाई पुतान के रूप में की। वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। परिवा...