समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- रोसड़ा। थाना क्षेत्र के सहियार बुर्ज स्थित रेलवे गुमटी नंबर 15 के समीप सोमवार की सुबह एक वृद्ध महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले लोगों ने रेलवे लाइन के किनारे शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। शव की पहचान रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र के ढ़ाव मोहल्ला वार्ड नं 21 निवासी स्व. राजेंद्र साह की पत्नी चिंता देवी (75) के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही रेल पुलिस एवं रोसड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच व परिजनों से मिली जानकारी में बताया गया कि मृतका मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और रविवार की शाम अचानक घर से बाहर निकल गई थीं। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह उनका शव रेलवे लाइन के पास मिला। घटनास्थल पर पहुंचे थाना के एसआई नीरज क...