बाराबंकी, सितम्बर 29 -- बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में रामपुर खर्गी गांव के पास रेल लाइन के किनारे सोमवार की सुबह एक वृद्ध का क्षतविक्षत शव पड़ा देख कर ग्रामीण ठिठक गए। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा है। मृतक की पहचान के प्रयास में पुलिस लगी है। रामपुर खर्गी गांव के पास से रेल लाइन गुजरी है। सोमवार की सुबह ग्रामीण रेल लाइन की ओर गए तो एक व्यक्ति का क्षतविक्षत शव देख कर ठिठक गए। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी। इसके बाद सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक की आयु करीब 60 वर्ष बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...