गोरखपुर, जून 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने सेतु निगम के प्रबंध निदेशक धर्मवीर सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ शहर के निर्माणाधीन गोरखनाथ ओवरब्रिज, बरगदवा-नकहां ओवरब्रिज व खजांची ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन गोरखनाथ ओवरब्रिज का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सिर्फ रेलवे लाइन के ऊपर बो-स्ट्रिंग गर्डर रखने का कार्य शेष है। इसके बाद प्रमुख सचिव ने बरगदवा व खजांची ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता को ध्यान रख तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्य के दौरान बैरिकेडिंग एवं डायवर्जन पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को असुविधा न हो। प्रमुख सचिव के निरीक्षण से पूर्व राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक धर्मवीर सिंह ने बरगदवा व गोरखनाथ ओवरब्रि...