जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 3606 करोड रुपए का आवंटन से निर्माण किया जाएगा शुरू तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 2007 में पटना-औरंगाबाद रेल परियोजना का शिलान्यास किया था अरवल, निज संवाददाता। पटना से अरवल होते हुए औरंगाबाद तक रेल लाइन निर्माण की स्वीकृति मिलने व तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश निर्गत होने पर सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने खुशी जाहिर की है। सांसद ने अरवल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा है कि हमने जो लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था उसे वादा को हमने पूरा करके जनता को सोपने का काम किया है पटना से औरंगाबाद रेल निर्माण की स्वीकृति अरवल के लोगों की लंबी लड़ाई और लगातार संघर्ष का परिणाम है। अरवल को रेलवे के नक्शे पर लाने के लिए सांसद ने कहा की अरवल जिला के लोगों ने लगभग 18 ...