चंदौली, मई 15 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। पीडीडीयू-पटना रेल खंड पर सिकठा गांव के पास अप लाइन पर सोमवार को मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान अमड़ा गांव के 72 वर्षीय लल्लन गुप्ता के रूप में हुई। परिजनों ने मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पर शव की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पीडीडीयू रेलवे लाइन के अप लाइन पर सोमवार को सिकठा गांव के पास दो टुकड़े में बंटे शव पड़ा था। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकन घटना स्थल पर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजवा दिया था। सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो देखकर मंगलवार की सुबह परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच कर शव की शिनाख्त किए। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा क...