कौशाम्बी, अगस्त 2 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद संदीपनघाट थाने के मलहरा गांव के समीप शनिवार सुबह रेलवे लाइन किनारे वृद्ध महिला का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव शिनाख्त कराने के बाद उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मलाक मोईनुद्दीनपुर गांव निवासी खबद पटेल के अनुसार शनिवार की सुबह उसकी 65 वर्षीय पत्नी मैकी मलहरा रेलवे लाइन पार कर खेत की ओर जा रही थी। रेलवे लाइन पार करते समय वह कानपुर की ओर से आ रही ट्रेन के चपेट में आ गई। हादसे में उसके चीथड़े उड़ गए। रेलवे लाइन किनारे शव पड़े होने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव शिनाख्त कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन...