उन्नाव, जनवरी 30 -- नवई, संवाददाता। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे गुरुवार दोपहर युवक का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के दरबारीखेड़ा गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने अजगैन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। जिसमें शव की शिनाख्त आशीष पाल 33 पुत्र राम लखन निवासी रहीमाबाद लखनऊ के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जानकारी पर पहुंचे बड़े भाई मुकेश ने बताया कि मृतक आशीष पाल हैंडी क्राफ्ट चिकन का व्यवसाय करता था। जिसकी बिक्री वह मुंबई ...