बदायूं, सितम्बर 13 -- उझानी। कछला में राधेलाल इंटर कॉलेज के पीछे भरे पानी के गड्ढे में रेलवे लाइन किनारे एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मौके पर शिनाख्त न होने पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा कर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दी किया। शुक्रवार की सुबह उझानी कोतवाली की कछला चौकी पुलिस को कॉलेज के पीछे गड्ढे में शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया और मौके पर मौजूद लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया। मृत युवक लोअर के ऊपर पैंट पहने हुए था और शर्ट कमर में बंधी हुई थी, जिससे वह मंदबुद्धि प्रतीत होता है। कछला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कपिल कुमार ने बताया कि शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई है ताकि पहचान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्...