आदित्यपुर, जून 28 -- गम्हरिया ।दक्षिण-पूर्व रेलवे के गम्हरिया रेलवे स्टेशन से सटे पोल संख्या 259/15-17 के बीच झाड़ियों में एक अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे ट्रैकमैन को झाड़ियों से तेज दुर्गंध आने पर शक हुआ। जब उसने पास जाकर देखा तो एक महिला का शव कीड़े लगे हालत में पड़ा मिला। शव की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कई दिनों पुराना है और संभवतः महिला की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। लोग आशंका जता रहे हैं कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के ...