धनबाद, मई 23 -- बाघमारा। आद्रा रेल मंडल अंतर्गत महुदा-खानुडीह रेलखंड के बीच स्थित खरखरी रेलवे हॉल्ट पर बुधवार की देर रात 35 वर्षीय व्यक्ति का शव रेल लाइन के किनारे मिला। पहुंची महुदा आरपीएफ व स्थानीय मधुबन पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पूछताछ के बाद शव को आरपीएफ अधिकारियों ने शव को मधुबन पुलिस को सौंप दिया। शव की पहचान नहीं हो पाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...