जहानाबाद, मई 24 -- अरवल निज संवाददाता। रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने बिहटा- औरंगाबाद के बीच रेलवे लाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ करने के लिए विशेष हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्टकार्ड भेजो अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन देश के प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को हजारों पोस्टकार्ड भिजवाया जा रहा है। रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन से आग्रह जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए ताकि रेलवे लाइन का कार्य बढ़ सके। रेल भवन के द्वारा रेलवे अधिकारियों को जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए आदेश दिया है। इसके बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है। विशेष हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव, धनंजय कुमार, मंटू यादव ,रजनीश यादव, विकास कुमार, धनंजय कुशवाहा, विनोद पटेल, संतोष...