हापुड़, जून 29 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने रेलवे रोड पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक कपड़े के शोरूम को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोर छत के रास्ते दरवाजा काटकर शोरूम में प्रवेश कर गए। चोरी शोरुम से हजारों रुपये की नगदी व कपड़े चोरी कर फरार हो गए। वारदात के दौरान चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी। शोरूम स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मेरठ रोड स्थित मोहल्ला न्यू आलोक कॉलोनी निवासी रोहित शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उनका रेलवे रोड चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर मोंटेल अमेरिकिन लग्जरी के नाम से कपड़ों का शोरूम है। 26 जून की रात लगभग नौ बजे वह शोरूम को बंद कर अपने घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे वह शोरूम...