सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- लगातार लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी विमल कुमार सैनी को गुरुवार को एसएसपी आशीष तिवारी ने निलंबित कर दिया है। एसएसपी की इस कार्रवाई को विभागीय कार्यों में अनुशासन और गंभीरता बनाए रखने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि निलंबन की कार्रवाई से देवबंद कोतवाली में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात नगर में आयोजित वाल्मीकि शोभायात्रा में भी ड्यूटी में विमल सैनी ने लापरवाही बरती, जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई थी। जिसके बाद उन पर कार्रवाई अमल में लाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...