अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे रोड पर सीएम ग्रिड सड़क निर्माण में मनमानी के खिलाफ गुरूवार को स्थानीय व्यापारियों का गुस्सा भड़क गया। नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व्यापारी धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शहर विधायक भी व्यापारियों के साथ धरने पर बैठीं। व्यापारियों का आरोप है कि शहर के मुख्य बाजार होने के बावजूद सड़क निर्माण में घोर लापरवाही की जा रही है। गलियों से कनेक्टीविटी ठप कर दी गई है। नाले के ऊपर स्लैब का कोई मानक नहीं है। कहीं आठ इंच तो कहीं पर चार इंच मोटाई की स्लैब डाली जा रही है। सीएम ग्रिड योजना के तहत मालगोदाम से कबर कुत्ता, रेलवे रोड, अब्दुल करीम चौराहा होते हुए ऊपरकोट और खटीकान चौराहे तक निर्माण शुरू तो हो गया, लेकिन कार्य की गुणवत्ता और गति दोनों सवालों के घेरे में हैं। लगभग 12 करोड...