फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 16 -- कायमगंज, संवाददाता रेलवे रोड स्थित ब्लॉक कार्यालय से ठीक पहले मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बिजली के पोल से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। धुआं उठते देख राहगीर दंग रह गए और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के दुकानदारों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। सूचना पर पहुंचे लाइनमैन ने पोल पर लगे तारों की जांच कर खराबी को दुरुस्त किया। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद धुआं निकलना बंद हुआ। हादसे के टलने पर आसपास के दुकानदारों व राहगीरों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...