अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के रेलवे रोड पर गुरुवार की रात एक युवक का शव पानी में पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि बीमारी के चलते मौत हुई है। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवा दिया। रेलवे रोड स्थित कोयला वाली गली के पास गुरुवार की रात एक युवक का शव पड़ा था। बरसात के चलते वहां पानी भर गया। लोगों ने शव पड़ा देखा तो भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया,लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष प्रतीत हो रही है। वह हल्के लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए है। प्रथम दृष्टया बीमारी के चलते युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। अभी शिनाख्त कराने के प्रयास...