एटा, नवम्बर 5 -- शहर के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में जलापूर्ति देने वाली पानी की मुख्य पाइप लाइट टूटने से संबंधी क्षेत्र के निवासियों बीते दिन मंगलवार के बाद बुधवार को जल संकट का समाना करना पड़ा। सर्वाधिक मुसीबत उन लोगों को उठानी पड़ी, जिनके पास पालिका की जलापूर्ति के अलावा पानी के दूसरे अन्य कोई स्रोत नहीं है। शहर के रेलवे रोड पर शहीद पार्क स्थित ओवरहैड टैंक से जलापूर्ति करने वाली मुख्य पाइप लाइन टूटने के कारण शहर के मोहल्ला शांति नगर, नगला पोता, अशोक नगर, इस्लाम नगर, मारहरा दरवाजा, एमपी नगर समेत कई अन्य मोहल्लों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। लगातार दो दिन तक जलापूर्ति ठप रहने से क्षेत्रीय निवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ा। इस गंभीर समस्या के चलते दैनिक क्रियाकलापों जैसे पीने, खाना पकाने, नहाने और कपड़े धोने के लिए भी लोगो...