एटा, सितम्बर 7 -- एटा। शहर के रेलवे रोड पर दो युवाओं के गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। पथराव होने से व्यापारी दहशत में आ गए। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। कुछ युवाओं को हाथ में असलाह लिए वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में दरोगा ने कार्रवाई की है। दरोगा ने दोनों गुटों के 18 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार शाम को रेलवे रोड पर दो युवा गुटों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद मामला पथराव में बदल गया। दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। पथराव होने से व्यापारी दहशत में आ गए। पथराव करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है। एक अन्य वीडियो में युवा हाथ में असलाह लिए भी दिखाई दे रहे है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेलवे रोड पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की है। ...