फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। रेलवे रोड स्थित एक सिनेमाघर के सामने लगे ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने को लेकर खासा हंगामा खड़ा हो गया। बिजली निगम के कर्मी ट्रांसफार्मर हटाने पहुंचें तो कड़ा विरोध किया गया। स्थानीय एक महिला ने उसके मकान के सामने जबरन ट्रांसफार्मर लगाये जाने की कोशिश का विरोध किया। हंगामे को लेकर बिजली निगम की टीम में हड़कंप मच गया। महिला का आरोप है कि जेई के सामने जब आपत्ति की गयी तो उन्होंेने मुकदमा लिखाने की धमकी दे डाली। रेलवे रोड पर सिनेमाघ्र के सामने ट्रांसफार्मर लगा है इसका स्थान बदला जा रहा है। यह ट्रासफार्मर एक महिला के मकान के सामने लगाया जा रहा है। इसी को लेकर बिजली निगम के कर्मियों और महिला व उसके परिजनों के मध्य काफी विवाद हो गया। महिला ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र भेजकर परिवार सहित आत्मद...