एटा, मार्च 6 -- रेलवे रोड पर सड़क किनारे पड़े मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव के बारे में जानकारी ली है। युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। गुरूवार दोपहर को मेडिकल कॉलेज के कर्मी एक युवक के शव को लेकर पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। जानकारी पर बताया कि युवक को कुछ दिन पहले रेलवे रोड से भर्ती कराया गया था। मेडिकल कॉलेज में युवक का उपचार चल रहा था। गुरूवार को युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ दिन पहले सड़क किनारे पड़े मिले थे। युवक की उम्र करीब 50 साल के आस-पास लग रही है।...