फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 11 -- फर्रुखाबाद। रेलवे रोड पर एक दुकान के बाहर रखी गैस कार्बेट टंकी फट गई। दुकान के आसपास कोई नहीं था इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे रोड के ही राजकुमार की चारपाई आदि बनाने की दुकान है। चारपाई बनाने के लिए गौस बेल्डिंग होती है। बेल्डिंग के लिए कार्बेट से गैस बनाई जाती है। एक टंकी में कार्बेट डालकर गैस बनाई जाती है। जिस टंकी में कार्बेट था उसमें अधिक गैस बनने से वह फट गई। हालांकि टंकी फटने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...