सहारनपुर, जुलाई 19 -- सहारनपुर रेलवे रोड के दुकानदार नाले पर किया गया अतिक्रमण स्वयं हटाएंगे। इस प्रक्रिया को कैसे पूरा किया जाएगा, इसे लेकर कांवड़ यात्रा के बाद दुकानदार और नगर निगम अधिकारी मिलकर योजना बनाएंगे। नगरायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा प्रवर्तन दल के साथ रेलवे रोड पहुंचे और दुकानदारों को नाले पर किए अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा। रेलवे रोड पर जनमंच परिसर से सटी नगर निगम की कई दुकानें हैं। इन दुकानदारों ने नाले को अपनी दुकानों के भीतर समाहित कर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए फुटपाथ और पार्किंग पर भी सामान फैलाकर अतिक्रमण किया जाता है। सुधीर शर्मा ने स्पष्ट कहा कि नाले पर कोई अतिक्रमण नहीं रहेगा। दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा निगम कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि ...