मेरठ, सितम्बर 17 -- दिल्ली रोड और उससे जुड़े मार्गों पर शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार शाम रेलवे रोड चौराहे से लेकर घंटाघर चौराहे तक ट्रैफिक पुलिस ने चलाया। टीम ने सड़क पर रखा सामान व प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया। इस दौरान व्यापारियों से कहासुनी भी हुई। अतिक्रमण हटाने की सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद और व्यापारी नेता भी पहुंच गए। एक घंटे चली कशमकश के बाद तय हुआ कि व्याापारी सड़क पर खींची गई सफेद लाइन से आगे ना तो पार्किंग करेंगे और ना ही सामान रखेंगे। इसके बाद टीम ने जब्त किया सामान वापस कर दिया। सड़क पर रखे काउंटर, प्रचार सामग्री, बॉक्स, औजार, ठेले-ठेली, स्क्रैप का सामान जब्त कर ट्रॉली में डाल लिया। दुकानदारों को नालियों के ऊपर रखे सामान, तख्त व शेड हटाने का आदेश दिया। जिसके बाद व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। उधर, यातायात प्रभारी वि...