फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। स्मार्ट मीटर लगने से अधिक बिल आने और रेलवे रोड का निर्माण शुरू न होने से अब व्यापार मंडल मुखर हो गया है। रविवार से व्यापारी चौक चौराहे पर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष के निवास पर हुई। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर व्यापारियों और आम लोगों से लूट की जा रही है। स्मार्ट मीटर से तीन गुना बिजली बिल आ रहा है। इससे व्यापारी और आम लोग कराह रहे हैं। अब स्मार्ट मीटर के खिलाफ व्यापार मंडल मजबूती के साथ विरोध करेगा। बैठक में रेलवे रोड का भी मुद्दा एक बार फिर छाया रहा। कई बार शिकायतें ज्ञापन के बाद भी अभी तक रेलवे रोड का निर्माण नहीं कराया गया है। व्यापारियों ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर सैकड़ों व्यापारियों की दुकाने...