फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल की बैठक में रेलवे स्टेशन से चौक तक के मार्ग की बदहाल दशा को लेकर 26 जुलाई को चौक में धरना देने का एलान किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में इस सड़क को चौड़ा करने के लिए व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को तोड़ा गया था और आश्वासन दिया गया था कि इस मार्ग को माडल के रूप में विकसित किया जायेगा। मगर तीन वर्ष हो जाने के बाद भी अभी तक माडल के रूप में निर्माण नहीं किया गया। इससे रेलवे रोड के व्यापारी नाराज हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस समस्या को लेकर 22 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। मगर ज्ञापन के बाद भी कुछ नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि चौक में धरना प्रदर्शन को लेकर हुयी बैठक में रूपरेखा बनायी गयी।इस बैठक में ...