बरेली, अक्टूबर 18 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा की छुट्टियां होने पर मुसाफिरों की भीड़ चल पड़ी है। बसों और ट्रेनों में खूब भीड़ हो रही। शुक्रवार को ट्रेनों में चढ़ने के लिए मारामारी के हालात थे। पश्चिमी से पूरब को जाने वाली ट्रेनों में खूब भीड़ थी। स्पेशल छोड़कर लंबी दूरी की नियमित ट्रेनें नो रूम हो चुकी हैं। जनरल तो दूर स्लीपर कोच में भी पैर रखने की जगह नहीं है। कोच गैलरी, शौचालयों में बैठकर लोगों ने सफर किया। शुक्रवार को इंटरसिटी, आला हजरत, राज्यरानी, त्रिवेणी, बरेली-प्रयागराज आदि ट्रेनों में खूब भीड़ थी। दिल्ली, पंजाब, जम्मू की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें फुल रहीं। 50 से अधिक की वेटिंग स्लीपर कोचों में थीं। जनरल कोचों में पैर रखने की जगह नहीं थीं। ट्रेनों में चढ़ने को लेकर कोच गेट पर धक्कामुक्की हो रही...