देवघर, सितम्बर 22 -- जसीडीह। कुर्मी समाज द्वारा किए गए रेल रोको आंदोलन के कारण पिछले कई दिनों से पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न खंडों पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित था। बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द, मार्ग-परिवर्तित और शॉर्ट-टर्मिनेट की जा रही थी। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब आंदोलन की तीव्रता कम होने के बाद रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया है। आसनसोल रेल मंडल द्वारा जारी सूचना के अनुसार 21 सितंबर 2025 से तीन रद्द ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हुआ। इनमें 63555 आसनसोल-बरकाकाना मेमू, 63543 आसनसोल-गोमोह मेमू और 13545 आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें अब अपने निर्धारित समय और मार्ग से चलेंगी। इसी प्रकार हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12381) और कोलक...