लखनऊ, जुलाई 15 -- सीबीआई ने रेलवे ट्रैक के निर्माण में रिश्वतखोरी के प्रकरण में लखनऊ, वाराणसी और गाजियाबाद में छापा मारा। इस दौरान दोषी मिले लखनऊ व वाराणसी डीआरएम आफिस के तीन इंजीनियरों और ठेकेदार कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में दोषी पाए गए लखनऊ डीआरएम आफिस के डिप्टी चीफ इंजीनियर, वाराणसी के पांच अधिकारी और ठेकेदार कंपनी के तीन कर्मचारियों समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ़्तार पांचों आरोपितों को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 28 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई को शिकायत मिली थी कि गति शक्ति उत्तरी रेलवे के तहत भदोही व वाराणसी में रेलवे ट्रैक का काम कराया जा रहा है। दिल्ली की कंपनी टैंगेंट प्रा. लि. के अधिकारी इन सरकारी अफसरों को भारी रिश्वत देकर बिल का भुगतान करा रहे ह...