खगडि़या, अगस्त 18 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकहुसैनी रिटायर बांध पर बरामद अज्ञात युवक के शव का रविवार को दूसरे दिन भी शिनाख्त नहंी हो सकी। अज्ञात युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान देखे गए। इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि युवक ट्रेन से गिरने के बाद मानसी पीएचसी में भर्ती हुआ था। वहंा उसने अपना नाम अमित कुमार और जिला सिर्फ मधेपुरा लिखवाया। मधेपुरा जिले के किस थाना क्षेत्र में उसका घर है यह पता नहीं चल पा रहा है। शव की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...