फिरोजाबाद, अप्रैल 29 -- टूंडला में रनिंग स्टाफ से संबंधित सीसीवीआरएस, बढ़े हुए डीए के 25 प्रतिशत माइलेज मर्ज एवं एएलपी की वेतन से संबंधित विसंगति को दूर करने के लिए क्रू लॉबी पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान रेल कर्मियों ने प्रमुख मांगे उठाते हुए कहा कि क्रू वायलेशन के नाम पर लोको पायलेट एवं सहायक लोको पायलेट को गैरहाजिर करना बंद कर दिया जाए। गैराहाजिर करने के स्थान पर लीव दी जाए। नियमानुसार सप्ताह में अथवा लगातार तीन रात्रि उपरान्त सौ फीसद विश्राम सुनिश्चित करें या तुगलकी फरमान को वापस लें। शाखा मंत्री सरदार सिंह ने कहा कि प्रति एक गाडी का सीवीवीआरएस चेक करने के नाम पर रनिंग स्टाफ का मानसिक उत्पीड़न करना भी बंद किया जाए। सभी लोको से सीवीवीआरएस हटाए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...