साहिबगंज, नवम्बर 17 -- साहिबगंज। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा 1 एवं शाखा 2 के शाखा सचिव अनिल कुमार राय, शाखा सचिव शत्रुघ्न पासवान के नेतृत्व में सोमवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर रनिंग कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर साहिबगंज क्रू लाबी में विरोध प्रदर्शन किया गया। इनकी मुख्य मांगों में एक जनवरी 2024 से किलो मीटर भत्ते में 25 प्रतिशत वृद्धि लागू करने, स्पड में शामिल और मनोविज्ञान परीक्षण में उत्तीर्ण न होने वाले कर्मचारियों के लिए 30 प्रतिशत एव वीआर चुनने वाले को 55 प्रतिशत वेतनमान प्रदान करने, रात्रि डयूटी को अधिकतम दो रातों तक सीमित करने, चालक दल को 36 घंटों के अंदर मुख्यालय वापस बुलाने, गुड्स ट्रेन मैनेजर का ग्रेड पे 4200 तक संशोधित करने, एआईआरएफ की मांग के अनुसार, एएलपी, एलपी, जीएलपी आदि के ग्रेड पे में संशोध...