जमशेदपुर, फरवरी 20 -- रेलवे यूनियन चुनाव के विवाद के मामले में सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में 24 फरवरी को होगी। कोलकाता के अलीपुर कोर्ट के जिला जज ने यह आदेश दिया है। दक्षिण पूर्व जोन मेंस कांग्रेस ने वोटों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कोलकाता हाईकोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे अलीपुर जिला न्यायालय भेजा गया था। हाईकोर्ट से रेलवे मतपत्र व मतगणना की फुटेज को सुरक्षित रखने का आदेश हुआ है। मालूम हो कि दक्षिण पूर्व जोन में दिसंबर में यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव हुआ था। इसमें मेंस कांग्रेस मान्यता से पिछड़ गई थी। चुनाव में कदाचार का आरोप लगाकर कोलकाता हाईकोर्ट में अर्जी दी गई, जबकि रेल जीएम और सीपीआरओ को लीगल नोटिस भेजा गया है। मेंस कांग्रेस पोस्टल व रद्द वोट की फिर से गिनती कराने और मतदान से वंचित रेलकर्मियों से वोट दिलाने की मांग कर रह...