जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- जमशेदपुर। स्कॉर्पियो लेकर रेलवे यार्ड में करने के आरोप में गिरफ्तार विपुल कुमार सिंह को चक्रधरपुर मंडल रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से जमानत मिल गई। मंगलवार को टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने मानगो निवासी विपुल कुमार सिंह को स्कॉर्पियो के साथ यार्ड से पकड़कर रेलवे अदालत में पेश की थी। उसके खिलाफ पोस्ट में रेल क्षेत्र में अनाधिकार प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है। इधर, स्टेशन और ट्रेनों में अवैध रुप से खाद्यय सामग्री बेचने के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों को भी रेलवे अदालत से जमानत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...