अमरोहा, अगस्त 5 -- मूसलाधार बारिश के चलते मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी अमरोहा यार्ड में करीब एक किमी लंबाई में बारिश का पानी भर गया। इस दौरान ट्रेनों को कॉशन से गुजारा गया। आईओडब्ल्यू की देखरेख में करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक से बारिश का पानी निकाला जा सका। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के चलते अमरोहा यार्ड में अप लाइन में मालगोदाम से जोया रोड पर रेलवे ओवरब्रिज से आगे करीब एक किमी से भी ज्यादा लंबाई में दूसरे दिन भी ट्रैक पर बारिश का पानी भर गया। सुबह में रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बारिश के पानी में डूबा हुआ था। इसकी जानकारी पर ट्रैक के खिसकने और हादसे की आशंका के बीच रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेनों को डाउन लाइन में प्लेटफार्म नंबर एक पर कॉशन से गुजारा गया। आईओडब्ल्यू की देखरेख में सुबह करीब सात बज...