मेरठ, दिसम्बर 30 -- रैपिड रेल के रेलवे यार्ड में सोमवार अलसुबह छह बदमाशों ने धावा बोल दिया और गार्ड को बंधक बनाकर लाखों का सामान लूट लिया। बदमाशों ने चाकू और तमंचे दिखाकर गार्ड के हाथ पैर बांध दिए। बदमाश साथ लाए छोटा हाथी में सामान भरकर फरार हो गए। घटना का पता लगते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। छानबीन के लिए टीम को लगाया है। नंदलाल निवासी मोदीपुरम एलएनटी कंपनी में कांट्रेक्टर हैं। कंपनी फिलहाल आरआरटीएस परियोजना में रैपिड ट्रैक निर्माण का काम मेरठ में कर रही है। मोदीपुरम डिपो स्टेशन एरिया में कंपनी ने काफी सामान रखा हुआ है। यहां सुरक्षा के लिए गार्ड रमेश चंद की ड्यूटी रविवार रात थी। सोमवार अलसुबह करीब चार बजे कोहरे के दौरान छह बदमाशों ने यार्ड पर धावा बोल दिया। गार्ड के हाथ-पैर बांध दिए और गर्दन पर चाकू रख दिया। कुछ बदमाश तमंचा भी लिए हुए थे...