जहानाबाद, अगस्त 7 -- ग्रामीण इलाके में एक क्विंटल से अधिक जावा महुआ किया नष्ट नशे में धूत दो युवकों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब का कारोबार करने के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर शराब का धंधा करने और पीने के आरोप में दो महिलाएं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट कर निर्मित महुआ शराब जब्त की गई। खबर के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को शहर के काको मोड़ से आगे रेलवे यार्ड के निकट सड़क पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं में टेनी विगहा की कबूतरी देवी और पटना के नदौल की रिंकी देवी शामिल हैं। इन दोनों के पास से 11 लीटर महुआ शराब मिली। बताया गया है कि शराब बेचने के लिए महिलाएं ले जा रही थी। संदेह के आधार पर महिला पुलिस के सहयोग से जब उसकी तल...