धनबाद, मई 21 -- धनबाद। रेलवे यार्ड स्थित कोचिंग डिपो में रेलगाड़ी की जेनरेटर कार से तेल चोरी करते तीन आउटसोर्स कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा। गुप्त सूचना पर रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूली के आंबेडकर नगर के रहने वाले शिबू रविदास, जोड़ापोखर के नीरज कुमार साव और विपुल कुमार झा को तेल चुराते रंगेहाथ धर दबोचा। वहीं जामाडोबा का रहने वाला विनोद कुमार बरनवाल मौके से भागने में सफल रहा। आरपीएफ ने बताया कि पकड़े गए कर्मियों में से एक विपुल कुमार झा पिछले कई वर्षों से मुंबई, प्रयागराज व सहरसा रेलवे यार्ड में कार्यरत रहा है। सहरसा कोचिंग डिपो से कंपनी ने उसे निष्कासित कर दिया था। वहीं शिबू रविदास वर्तमान में कोचिंग डिपो में ही बायोटेक सफाई के लिए प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। तेल चोरी के लिए उ...