लखनऊ, जुलाई 1 -- करोड़ों लोगों के लिए रेल का सफर कोई फैशन नहीं, मजबूरी है लखनऊ, विशेष संवाददाता बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने रेलवे द्वारा यात्री किराया बढ़ाए जाने के निर्णय को घोर अनुचित परंपरा करार देते हुए इस पर पुनर्विचार करने को कहा है। मायावती ने प्रदूषण नियंत्रण के तहत दिल्ली में पुराने हो चुके वाहनों को पेट्रोल डीजल न दिए जाने के फैसले पर भी एतराज जताया। मायावती ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि इससे गरीबों और आम लोगों को दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश लोग जब महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व कमाई घटने आदि की हर दिन की भूख-प्यास तथा गरीबी व तंगी की त्रस्त जीवन की मार से अतिपीड़ित और दुखी हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा देश में रेल का किराया बढ़ाना भी कुल मिलाकर आम जनहित के विरुद्ध व संविधान के कल्याणकारी उद्देश्य के ...