बिजनौर, जून 12 -- नजीबाबाद। सीओ जीआरपी सहारनपुर श्वेता आशुतोष ओझा बुधवार को नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची और जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने जीआरपी स्टाफ को ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का गंभीरतापूर्वक व प्राथमिकता से ध्यान रखने के निर्देश दिए। सीओ ने एसओ पवन चौधरी को निर्देश दिए कि वे थाने में तैनात सिपाहियों के साथ लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर रहें। सीओ ने अभिलेखों को दुरुस्त रखने, पुराने मालों का निरस्तारण कराने, ट्रेनों में अपनी ड्यूटी को गंभीरता से अंजाम देने और समय-समय पर बाहर से आने वाले यात्रियों के सामान की चेकिंग करते रहें। निरीक्षण के दौरान सीओ ने थाने के अभिलेख, शस्त्रागार, साफ-सफाई आदि का बारीकि से अवलोकन किया और सीसीटीएनएस, ई-आफिस, अपराधियों के सत्य...