गुड़गांव, फरवरी 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट संसद में पेश किया। बजट में गुड़गांव रेलवे यात्रियों के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की, लेकिन आम लोगों की सुविधा के लिए मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों में जनरल और स्‍लीपर कोच की संख्‍या बढ़ाई जाने की घोषणा से थोड़ी राहत महसूस की है। इस घोषणा से नौकरी पेशा के लिए गुरुग्राम में रह रहे रेल यात्रियों को काफी राहत मिली है। इसके अलावा सुरक्षित रेल यात्रा पर ज्यादा ध्यान देने की घोषणा से दैनिक रेल यात्रियों को काफी राहत की उम्मीद है। वहीं गुड़गांव होते हुए कोई भी नई रेल की घोषणा नहीं होने से यात्रियों में मायूसी भी है। बता दें कि गुड़गांव रेलवे स्टेशन से रोजाना 75 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का अवागमन होता है। गुड़गांव होते हुए राजस्थान, गुजरात,...