नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर रेल यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जो 244 फेरे लगाएंगी। इसके लिए अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। रेलवे की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि रेलवे ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर भीड़ को संभालने के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। आने वाले दिनों में अधिक फेरों की जानकारी दी जाएगी। यह भी पढ़ें- 4 राज्यों में गुजरेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर ठहराव; देखें रूट रेलवे के अनुसार क्रिसमस और नए साल 2025-26 के लिए निर्धारित ट्रेनों में मध्य रेलवे (सीआर) 76, उत्तर रेलवे (एनआर) 8, दक्षिण मध्य रेलवे ( एससीआर) 26 और दक्षिण पूर्व मध्य ...