सीवान, मार्च 7 -- ततसीवान, निज प्रतिनिधि। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 03132/03133 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से 08, 10 व 13 मार्च को तथा गोरखपुर से 09, 11 व 14 मार्च को 03 फेरों के लिए किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03132 सियालदह-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 08, 10 व 13 मार्च को सियालदह से शाम के 6.15 बजे प्रस्थान कर बर्द्धमान से, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, होते हुए दूसरे दिन किऊल जंक्शन, मोकामा, पटना जंक्शन, सीवान से सुबह 07.35 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर10.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, 03133 गोरखपुर-सियालदह होली विशेष गाड़ी 09, 11 व 14 मार्च को गोरखपुर से दोपहर के 1.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 3.40 बजे छूटकर पाटलिपुत्र, बख्तियारपुर, किऊल जंक्शन होते हुए दूसरे दिन झाझा, मधुपुर, ...