प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता रेलवे यात्रा में रियायत के लिए अब दिव्यांगजनों को रेलवे के काउंटरों पर चक्कर नहीं काटने होंगे। भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने नया पोर्टल शुरू किया है। इसके तहत इस पोर्टल पर आवेदन करने के बाद रियायत का प्रमाणपत्र ऑनलाइन जारी हो जाएगा और दिव्यांगजनों को दर-दर भटकना नहीं होगा। इच्छुक लोग https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे यात्रा में रियायत प्राप्त करने के इच्छुक दिव्यांगजन घर बैठे उक्त पोर्टल में अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जिला चिकित्सालय (कॉल्विन हॉस्पिटल) से जारी रेलवे रियायती प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व भारत सरकार की ओर से अधिसूचित कोई पहचान पत्र जैसे-पैन कार्ड-पासपोर्ट-जन्म प्रमाण पत्र आदि व पासपोर्ट साइ...