शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- रेलवे मैदान में सुनसान जगह पर बर्थडे पार्टी मानना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर रोजा पुलिस सभी को थाने ले गई। उनके वाहनों का चलान कर युवकों परिवार के सुपुर्द कर दिया। बताते हैं कि शुक्रवार की देर शाम तीन लग्जरी कारों से कुछ युवक रेलवे मैदान में सुनसान जगह पर जन्मदिन की कॉकटेल पार्टी मना रहे थे। रात हुड़दंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। स्थानीय लोगों ने युवकों समझाने का प्रयास किया, लेकिन कॉकटेल के नशे में युवकों ने किसी की भी नहीं सुनी। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस सभी को थाने ले आई। जानकारी होने पर सभी के परिजन थाने पहुंचे। रोजा पुलिस ने सभी को चेतावनी देकर उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया। वही तीनों कारों का चलान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...