प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने विभिन्न पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, स्वास्थ्य एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड-2, फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड), रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट ग्रेड-2 जैसे पद शामिल हैं। कुल 434 रिक्तियों में से आरआरबी प्रयागराज (एनसीआर व एनआर) के अंतर्गत 27 पद हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नौ अगस्त से शुरू होकर आठ सितंबर 2025 तक चलेगी। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तथा एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 250 रुपये है। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में शामिल होने पर उम्मीदवारों को शुल्क का आंशिक रिफंड भी मिलेगा। आवेदन में संशोध...