मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड की लेवल वन बहाली के लिए निकली 33 हजार पदों पर वैकेंसी के लिए देशभर से रिकॉर्ड कुल 1.8 करोड़ आवेदन आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी कंप्यूटर आधारित परीक्षा में जनवरी के मध्य में शामिल होंगे। अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे ने परीक्षा के दौरान भीड़ नियंत्रण और कदाचार रोकने के इंतजाम के लिए राज्य के गृह विभाग से सहयोग मांगा है। रेलवे ने जारी आदेश में बताया है कि कुल 1.20 लाख पदों पर भर्ती करनी है। इसमें से 56,678 पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 33 हजार के लिए जनवरी मध्य तक और फरवरी तक कुल पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी होनी है। रेलवे बोर्ड के प्रमुख सचिव सतीश कुमार ने गृह विभाग से सहयोग मांगते हुए कहा है कि इस परीक्षा में केंद्रों वाले शहर ...