जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- जमशेदपुर। टाटानगर समेत दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के सभी स्टेशनों पर 17 सितंबर से गांधी जयंती तक स्वच्छता अभियान चलेगा। गांधी जयंती को लेकर रेलवे बोर्ड से यह आदेश सभी स्टेशनों पर आया है। रेलवे हेल्थ, मैकेनिकल और वाणिज्य विभाग के अनुसार स्वच्छता अभियान के दौरान कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ श्रमदान के माध्यम से स्टेशन परिसर की सफाई और पौधारोपण किया जाएगा। यात्रियों में जागरूकता पैदा करने के लिए स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजित होंगे। जबकि स्टेशन के पूछताछ केंद्र से लगातार यात्रियों को स्वच्छता का महत्व बताने के लिए उद्घोषणा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...